राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के चुनाव...देर रात तक आएंगे परिणाम - चुनाव

श्रीगंगानगर जिले में सालों बाद अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष के चुनाव के लिए शाम 6 बजे तक मतदान होगा और देर रात तक परिणाम जारी किया जाएगा.

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के चुनाव

By

Published : Jun 6, 2019, 6:05 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में सालों बाद अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आईएमए भवन में हो रहे हैं. चुनाव में जिलेभर के 220 डॉक्टर्स अपना अध्यक्ष चुनने के लिए 6 बजे तक मतदान करेंगे. चुनाव के मौके पर चुनाव मैदान में डॉक्टर्स ने अपने अपने एजेंडे भी बताए.

श्रीगंगानगर में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के चुनाव

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष पद के लिए मतदान शाम 6 बजे तक होगा और देर रात तक परिणाम जारी किया जाएगा. अध्यक्ष पद के लिए आरसीएमएचओ डॉक्टर अजय सिंगला और जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर गिरधारी लाल चुनाव लड़ रहे हैं. वही सचिव पद के लिए डॉक्टर राकेश निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

चुनाव अधिकारी डॉ. पीयूष राजवंशी ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉक, जिला अस्पताल और सीएमएचओ कार्यालय के सेवारत डॉक्टर अरिसिदा के मतदाता है. गुरूवार शाम 6 बजे तक मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना कर देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. अरिसिदा के चुनाव निर्विरोध होते रहे हैं. लेकिन इस बार 2 डॉक्टर्स चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में सबकी नजरें परिणाम पर टिकी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details