श्रीगंगानगर. जिले के सरकारी डॉक्टर्स के संगठन अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव 6 जून को होंगे. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई. जिले के करीब 200 से ज्यादा सरकारी डॉक्टर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला अस्पताल परिसर में स्थित आईएमए भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है.
श्रीगंगानगर में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के चुनाव की तैयारियां पूरी - अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ
श्रीगंगानगर जिले के सरकारी डॉक्टर्स के संगठन अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव गुरुवार को होंगे. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई. जिला अस्पताल के आईएमए भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है.
गुरुवार को सुबह 8 बजे होने वाले मतदान से पहले बुधवार को चुनाव अधिकारियों सहित अनेक डॉक्टर्स ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए आरसीएचओ डॉक्टर अजय सिंघला और ज्यूरिस्ट डॉ. गिरधारीलाल तथा सचिव पद के लिए डॉक्टर देवेन्द्र ग्रोवर व डॉक्टर रामकेश मीणा मैदान में हैं. इन चारों के बीच कांटे की टक्कर है. अजय सिंगला के साथ अधिकारियों की फौज है. जबकि जिला अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर गिरधारी लाल भाईचारे के नाम पर वोट मांग रहे हैं. जिले में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के चुनाव पहली बार हो रहे हैं. यहां हर बार डॉक्टर्स में सर्वसम्मति से चुनाव करवाए जाते हैं.