राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरसों की फसल पर 'व्हाइट रस्ट' का अटैक, भूमिपुत्रों की बढ़ी चिंता - sadulshahar news

सादुलशहर में मावठ की बारिश के कारण फसलें लहलहाती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से हो रहे मौसम में परिर्वतन के कारण श्रीगंगानगर जिले में रबी की मुख्य फसल सरसों काफी प्रभावित हुई है. वहीं, मौसम में ज्यादा नमी रहने के कारण व्हाइट रस्ट बीमारी का प्रभाव अधिक देखा जा रहा है, जिसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है.

Sri-Ganganagar news, rajasthan news, सादुलशहर न्यूज, sadulshahr news
सरसों की फसल पर 'व्हाइट रस्ट' रोग का प्रभाव

By

Published : Feb 15, 2020, 2:43 PM IST

सादुलशहर (श्री गंगानगर). जिले में कुछ महिने पहले मावठ बारिश के कारण रबी की फसले अच्छी दिखाई दे रही थी. लेकिन कुछ महिनों से मौसम में आये बदलाव के कारण रबी की फसल यानि सरसों की फसल पर 'व्हाइट रस्ट' रोग का प्रभाव देखा जा रहा है.

सरसों की फसल पर 'व्हाइट रस्ट' रोग का प्रभाव

बता दें कि रबी की फसलों पर इस बार हुई पर्याप्त मात्रा में मावठ की बारिश के कारण हर तरफ लहलहाती फसलें तो नजर आ रही है. लेकिन पिछले दो महीने से हुए लगातार मौसम में परिवर्तन के कारण श्रीगंगानगर जिले में रबी की मुख्य फसल, सरसों को काफी प्रभावित किया है.

पढ़ें:तो ऐसे 'स्वागत' करेगी पुलिस : वाहन चालक को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ों से पीटा, VIDEO वायरल

वहीं ज्यादा नमी के कारण सरसों की फसल पर 'व्हाइट रस्ट' रोग का प्रभाव देखा जा सकता है. श्री गंगानगर क्षेत्र के चक केरा के किसानों का कहना है कि सरसों की अगेती फसल को इस बार 'व्हाइट रस्ट ' नामक बीमारी ने काफी प्रभावित किया है.

इस बीमारी से पौधे की टहनियों पर सफेद फफूंद जैसा पदार्थ जम जाता है, जिसके कारण पौधे की शाखा की वृद्धि और विकास रुक जाती है और बिना फली बने ही टहनी सुख जाती है.वहीं किसानों का कहना है की बीते वर्ष भी इस रोग से ग्रसित पौधे थे, लेकिन इस बार हर पौधे की 3 से 4 टहनियां 'व्हाइट रस्ट' रोग से ग्रसित हैं. जिसके कारण सरसों की अगेती पैदावार उम्मीद से कम रह सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details