श्रीगंगानगर.पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास करता रहता है लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी की वजह से उसकी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं. एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में एक ड्रोन आ गया जिस पर बीएसएफ के जवानों की नजर पड़ गई. जवानों ने फायरिंग की तो ड्रोन वापस लौट गया. सूत्रों के अनुसार ड्रोन ने भारतीय सीमा में तीन बार घुसने की कोशिश की लेकिन बीएसएफ की फायरिंग के बाद ड्रोन को वापस लौटना पड़ा.
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले के श्रीकरनपुर बॉर्डर एरिया में पाक ने फिर से नापाक हरकत करने की कोशिश की. इलाके में पाक की तरफ से आया एक ड्रोन हवा में उड़ता दिखाई दिया तो जवान एलर्ट हो गए. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट देखी तो उसपर फायरिंग शुरू की. ड्रोन ने तीन बार भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की लेकिन फायरिंग के बाद उसे वापस लौटना पड़ा.
पढ़ें.BSF foils Pak Attempt: पाकिस्तान अब ड्रोन के जरिए भेज रहा 'जहर', BSF ने रोका तो चली गोलियां