राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर मिला ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट - Drone seized

भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक खेत में ड्रोन मिला है. बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तान से भेजा गया है. हालांकि इसके साथ कोई मादक पदार्थ या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

drone found in field in boarder area
भारत-पाक सीमा पर मिला ड्रोन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 4:46 PM IST

श्रीगंगानगर.पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा और लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश करता रहता है. गुरुवार को भी भारत-पाकिस्तान सीमा इलाके में एक खेत में एक ड्रोन मिला है. संभवत यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आया है और इस ड्रोन के मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.

करणपुर इलाके के माझीवाला पोस्ट के पास मिला ड्रोन: बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करणपुर इलाके के माझीवाला पोस्ट के पास यह ड्रोन एक खेत में मिला. ड्रोन मिलने की सूचना पर बीएसएफ मौके पर पहुंची और ड्रोन को अपने कब्जे में लिया. हालांकि अभी तक ड्रोन के साथ कोई भी मादक पदार्थ मिलने की सूचना नहीं मिली है. संभवत यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आया है और ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान ने हेरोइन तस्करी की कोशिश की होगी.

पढ़ें:भारत-पाक सीमा पर BSF ने पकड़ा शिकारी बाज, वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में बाज की हुई मौत

बीएसएफ और पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान: एसपी विकास शर्मा ने बताया कि ड्रोन मिलने के बाद इलाके के आसपास के गांव में बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारतीय सीमा में आया और ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थ हेरोइन की खेप फेंक दी गई होगी. जिसकी तलाश के लिए अब सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ-साथ इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए भी कवायद की जा रही है. आपको बता दें कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा मादक पदार्थ की खेप फेंकने के बाद भारतीय तस्कर डिलीवरी के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में बीएसएफ और पुलिस द्वारा गहनता से हर आने-जाने वाले वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details