राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईएमए भवन ढहाने पर डॉक्टरों में रोष, बैठक कर मामले पर बनाई रणनीति - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

आईएमए भवन को हटाने की प्रक्रिया को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं, बुधवार को एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर्स ने बैठक बुलाकर इस कदम के खिलाफ रोष प्रकट किया. बुधवार को चिकित्सक आईएमए भवन में एकत्रित हुए और इस मामले पर आगे की रणनीति पर चर्चा की.

श्रीगंगानगर की ताजा हिंदी खबरें, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
आईएमए भवन ढहाने पर डॉक्टरों में गुस्सा

By

Published : Jan 13, 2021, 10:45 PM IST

श्रीगंगानगर.मेडिकल कॉलेज के नक्शे में आ रहे आईएमए भवन को हटाने की प्रक्रिया शुरु किए जाने पर एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर आक्रोशित नजर आ रहे हैं. जिला अस्पताल के पास इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए ढहाने के प्रयासों से एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों में रोष है.

मेडिकल कॉलेज निर्माण से जुड़ी संस्था ने मंगलवार को इस भवन को हटाने का प्रयास किया गया तो बुधवार को एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर्स ने बैठक बुलाकर इस कदम के खिलाफ रोष प्रकट किया. बुधवार को चिकित्सक आईएमए भवन में एकत्रित हुए और इस मामले पर आगे की रणनीति पर चर्चा की.

आईएमए भवन ढहाने पर डॉक्टरों में गुस्सा

एसोसिएशन की तरफ से इस संबंध में एक 10 सदस्य कमेटी बनाने का निर्णय किया गया है. कमेटी जिला प्रशासन से मुलाकात कर आगे की रणनीति बनाएगी. उल्लेखनीय है कि चिकित्सकों ने आईएमए भवन हटाने से पूर्व इसके लिए नया भूखंड आवंटित करने और निर्माण की एवज में कुछ राशि सरकार की ओर से दिए जाने की मांग करते हुए पूर्व में विधायक राजकुमार गौड़ और जिला कलेक्टर से मुलाकात की थी.

पढ़ें-स्वामी विवेकानंद जयंती पर साइकिल रैली का आयोजन

आईएमए उपाध्यक्ष डॉ. पियूष राजवंशी ने बताया कि उन्हें मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए आईएमए भवन को हटाने पर कोई आपत्ति नहीं है. चिकित्सक मेडिकल कॉलेज को ये जगह देने को तैयार हैं, लेकिन इसेके बदले में उन्हें नया स्थान आवंटित होना चाहिए. वहीं आईएमए भवन पर जो राशि खर्च की गई है उसका भी मुआवजा दिया जाना चाहिए. बैठक में करीब 70 डॉक्टर ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details