श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वही अब कोरोना संक्रमण को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला श्रीगंगानगर का है, जहां श्रीगंगानगर जिला अस्पताल के उप नियंत्रक डॉ. प्रेम बजाज की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डॉ. प्रेम बजाज पिछले दिनों 5 जुलाई को कानपुर उत्तर प्रदेश में अपने रिश्तेदारों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शादी से लौटने के बाद जिला अस्पताल के उप नियंत्रक डॉक्टर बजाज का नजदीकी रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव निकला है.
कानपुर की शादी से आने बाद जब डॉक्टर बजाज के इन रिश्तेदारों की तबीयत बिगड़ी, तो उनकी सैंपलिंग की गई. जिसके बाद शुक्रवार को आई रिपोर्ट में डॉक्टर बजाज का साला कोरोना पॉजिटिव निकला है. हैरानी की बात तो यह है कि कानपुर से आने के बाद डॉक्टर बजाज ने ना तो कोरोना सैम्पल देकर जांच करवाई और ना ही खुद क्वॉरेंटाइन हुए. यही नही उप नियंत्रक डॉ. प्रेम बजाज कानपुर से आने के बाद जिला अस्पताल में लगातार ड्यूटी पर आते रहे और अपने अधीनस्थ स्टाफ और जिला अस्पताल कार्मिकों के साथ काम करते रहे.