राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, शादी में शामिल होकर लौटने के बाद नहीं कराया कोरोना टेस्ट - श्रीगंगानगर में कोरोना के मरीज

श्रीगंगानगर के एक डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. कानपुर में शादी समारोह में शामिल होकर लौटे डॉक्टर के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बावजूद डॉक्टर लगातार ड्यूटी पर आते रहे और अपने अधीनस्थ स्टाफ और जिला अस्पताल कार्मिकों के साथ काम करते रहे. फिलहाल डॉक्टर और उनके पूरे परिवार का सैंपल लेकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

corona positives in shriganganagar,  श्रीगंगानगर में कोरोना के मरीज
श्रीगंगानगर में डॉक्टर की लापरवाही का मामला

By

Published : Jul 18, 2020, 6:03 PM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वही अब कोरोना संक्रमण को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला श्रीगंगानगर का है, जहां श्रीगंगानगर जिला अस्पताल के उप नियंत्रक डॉ. प्रेम बजाज की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डॉ. प्रेम बजाज पिछले दिनों 5 जुलाई को कानपुर उत्तर प्रदेश में अपने रिश्तेदारों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शादी से लौटने के बाद जिला अस्पताल के उप नियंत्रक डॉक्टर बजाज का नजदीकी रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव निकला है.

श्रीगंगानगर में डॉक्टर की लापरवाही का मामला

कानपुर की शादी से आने बाद जब डॉक्टर बजाज के इन रिश्तेदारों की तबीयत बिगड़ी, तो उनकी सैंपलिंग की गई. जिसके बाद शुक्रवार को आई रिपोर्ट में डॉक्टर बजाज का साला कोरोना पॉजिटिव निकला है. हैरानी की बात तो यह है कि कानपुर से आने के बाद डॉक्टर बजाज ने ना तो कोरोना सैम्पल देकर जांच करवाई और ना ही खुद क्वॉरेंटाइन हुए. यही नही उप नियंत्रक डॉ. प्रेम बजाज कानपुर से आने के बाद जिला अस्पताल में लगातार ड्यूटी पर आते रहे और अपने अधीनस्थ स्टाफ और जिला अस्पताल कार्मिकों के साथ काम करते रहे.

शुक्रवार को जिले में एक साथ आए 11 कोरोना पॉजिटिव रोगियों के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जैतसर से आया एक पॉजिटिव रोगी जिला अस्पताल के डॉक्टर बजाज के संपर्क में रहा है. शनिवार को मामला उजागर होने के बाद डॉ. बजाज जिला अस्पताल नहीं आए और घर पर ही रहे. वहीं अब डॉक्टर बजाज ने खुद और अपने परिवार की कोरोना जांच करवाई है. ऐसे में रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की डॉ. बजाज ने और कितने लोगों को इनफेक्टेड किया है.

यह भी पढे़ं :Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 184 नए केस, कुल आंकड़ा 27973...अब तक 550 की मौत

जिले में कोरोना के 11 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 104 हो गई है. फिलहाल एक्टिव केस केवल 57 हैं. करणपुर थाने के कोरोना पॉजिटिव एसएचओ के बाद उसके संपर्क में आए 4 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें तीन पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड का जवान है. वहीं डॉक्टर बजाज सहित पूरे परिवार की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लेकर सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details