श्रीगंगानगर. करणपुर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शुक्रवार को पदमपुर और गजसिंहपुर के दौरे पर रहीं. दीया कुमारी ने पदमपुर में एक रोड किया, तो वहीं गजसिंहपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह को विजयी बनाने की अपील की.
पीएम मोदी का जताया आभार :उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि वे इस मंच के माध्यम से पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को विधानसभा और संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है और महिलाओं का सम्मान किया है. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के समय महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए लेकिन अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बन गई है. अब किसी की भी हिम्मत नहीं होगी कि, वह महिलाओं की तरफ आंख उठाकर भी देखे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार न तो अत्याचार करेगी और न ही करने देगी. अब हर जिले में महिला थाना खुलेगा और महिलाओं कि सुनवाई होगी. दीया कुमारी ने मंच से महिलाओं के साथ हमेशा खड़े होने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को जल्दी ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने वाले हैं.