राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्लाबोल, मंहगाई को कम करने की मांग - जिला महिला कांग्रेस कमेटी

लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर श्रीगंगानगर में शुक्रवार को जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार पर हमला बोला. इस दौरान महिलाओं ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,District Women's Congress Committee
महिला क्रांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 5, 2021, 3:28 PM IST

श्रीगंगानगर. बढ़ती महंगाई को लेकर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. जिला महिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस की दरों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इन महिलाओं ने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

महिला क्रांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार की ओर से करोना काल के बावजूद पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस की दरों में भारी भरकम बढ़ोतरी आए दिन की जा रही है. जिसे आम आदमी और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ कर रख दी गई है. कोरोना के कारण पहले से ही काम धंधे ठप होने से आमजन और मध्यम वर्ग को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदर्शनकारी महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से पिछले दो-तीन माह से पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की दरों में बार-बार बढ़ोतरी करके आम आदमी पर महंगाई की मार ड़ालकर जीना मुश्किल कर दिया है. केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी भी खत्म कर दी है जिससे गैस सिलेंडर की दरें लगभग दोगुनी हो गई है. इसका असर आमजन से संबंधित प्रत्येक वस्तु पर पड रहा है.

पढ़ें-Viral Video: सादी वर्दी में पुलिस को घर में घुसना पड़ा महंगा, घरवालों ने बनाया बंधक

ऐसे में केंद्र सरकार को घरेलू गैस की भारी-भरकम दरों में कमी करके आमजन और मध्यम वर्ग को राहत प्रदान की करनी चाहिए, अन्यथा महंगाई से देश में हालात विकट हो जाएं. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं में जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर रास्ता रोककर गैस सिलेंडर रखकर विरोध प्रदर्शन किया.ल वहीं प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं की संख्या कम रहने के चलते महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमला बिशनोई अपने पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं के साथ झगड़ती नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details