राकेश सोनी, जिला रसद अधिकारी श्रीगंगानगर रायसिंहनगर. जिला रसद विभाग की टीम ने रायसिंहनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बायोडीजल पंप पर छापा मारा. रसद विभाग के डीएसओ राकेश सोनी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली डीजल को जप्त किया गया है. शिकायत के आधार पर रसद विभाग द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. डीएसओ राकेश सोनी ने बताया कि रायसिंहनगर पदमपुर मार्ग पर गांव के पास बायोडीजल पंप पर नकली डीजल से भरी पिकअप गाड़ी की सूचना मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
मौके पर रसद विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही बायोडीजल पंप संचालक द्वारा नकली डीजल से भरे चार ड्रम को खाली करवा चुका था. विभागीय कार्रवाई में एक पिकअप गाड़ी सहित कुल 11 ड्रम बरामद किए गए हैं. जिनमें कुल 2420 लीटर नकली डीजल बरामद किया गया है. डीएसओ राकेश सोनी ने बताया कि लंबे समय से मिलावट वाली डीजल बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों की गुप्त जांच के बाद ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पढ़ें :Smuggling Attempt on Indo Pak Border: सरहद पर दिखी पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम
बताया जा रहा है कि जिला कलेक्टर द्वारा इस कार्रवाई को लेकर आदेश दिए गए थे. जिसके बाद आज रसद विभाग ने पंप पर छापा मारा है. मिलावटी डीजल के सैंपल लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह डीजल नकली कैचिया से लाया गया था जो यह बायोडीजल पंप के आड़ में लोगों को बेचा जा रहा था. वहीं, बायोडीजल पंप संचालक के गोदाम में काफी संख्या में खाली ड्रम भी बरामद किए गए हैं रसद विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
बता दें कि रसद विभाग को पिछले कई दिनों से नकली डीजल बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. त्वरित कार्रवाई न करते हुए विभाग में आंतरिक जांच कराई. उस दौरान पाया गया कि पंप संचालक नकली डीजल धड़ल्ले से बेच रहा है. दिन में ही नकली डीजल की आपूर्ति होती है और बिना किसी डर भय के ग्राहकों को बेचा जा रहा है.