राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: जिला रसद अधिकारी ने दस NFSA चयनित परिवारों का किया सत्यापन

श्रीगंगानगर में शनिवार को जिला रसद अधिकारी और प्रवर्तन अधिकारी ने दस NFSA चयनित परिवारों का भौतिक सत्यापन किया. इन परिवारों को जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 की अवधि में राशन किन परिस्थितियों के कारण मिला. इसकी विभाग के अधिकारियों ने जांच की है.

sri ganganagar news, rajasthan news, राजस्थआन न्यूज, श्रीगंगानगर न्यूज
श्रीगंगानगर में जिला रसद अधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : Jan 2, 2021, 8:59 PM IST

श्रीगंगानगर. शासन सचिव खाद्य विभाग के आदेश पर शनिवार को जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी और सुरेश कुमार प्रवर्तन अधिकारी की ओर से दस NFSA चयनित परिवारों का भौतिक सत्यापन किया गया. इन परिवारों को जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 की अवधि में राशन किन परिस्थितियों के कारण मिला. इसकी विभाग के अधिकारियों ने जांच की है.

साथ ही इन परिवारों का मौके पर उनके वार्ड और निवास पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया. जांच में पाया गया कि नौ परिवार एक अंत्तोदय ,चार बीपीएल, तीन एपीएल एनएफएसए राशन कार्ड मुखिया की मृत्यु के कारण बचे हुए शेष सदस्यों के पलायन और एक राशनकार्ड NFSA APL श्रेणी मुखिया सहित समस्त परिवार के सदस्यों का अन्यत्र पलायन के कारण राशन नहीं प्राप्त किया जा रहा है.

जिसके बाद रसद विभाग अधिकारियों ने इनकी जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन सचिव को भेजी है. इसके बाद सरकार की ओर से निरीक्षण करवाने का उद्देश्य यह है कि अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर आमजन को योजनाओं का फायदा केसे दिलाया.

पढ़ें:पाली के उद्यमी संपत राज की पहल, पत्नी के निधन के बाद किया देहदान

रसद विभाग के इस विशेष निरीक्षण का उद्देश्य राज्य सरकार की ओर से आमजन को मिलने वाली सुविधाओं को जानना है. वहीं, शासन सचिव ने जिला स्तर के अधिकारियों को समय- समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत जिला रसद अधिकारि ने शनिवार को विशेष अभियान चलाकर निरीक्षण कर योजना की जमीनी हकीकत जानी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details