श्रीगंगानगर. शासन सचिव खाद्य विभाग के आदेश पर शनिवार को जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी और सुरेश कुमार प्रवर्तन अधिकारी की ओर से दस NFSA चयनित परिवारों का भौतिक सत्यापन किया गया. इन परिवारों को जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 की अवधि में राशन किन परिस्थितियों के कारण मिला. इसकी विभाग के अधिकारियों ने जांच की है.
साथ ही इन परिवारों का मौके पर उनके वार्ड और निवास पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया. जांच में पाया गया कि नौ परिवार एक अंत्तोदय ,चार बीपीएल, तीन एपीएल एनएफएसए राशन कार्ड मुखिया की मृत्यु के कारण बचे हुए शेष सदस्यों के पलायन और एक राशनकार्ड NFSA APL श्रेणी मुखिया सहित समस्त परिवार के सदस्यों का अन्यत्र पलायन के कारण राशन नहीं प्राप्त किया जा रहा है.