राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों को जल्दी मिले- जिला कलेक्टर

श्रीगंगानगर में सोमवार को जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से जिन पात्र नागरिकों को लाभान्वित किया जाना है, बैंकर्स अपने चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों के अनुसार शत-प्रतिशत पूरा करें, जिससे जरूरतमंद और पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल सके.

Latest hindi news of Rajasthanजिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ,
जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की बैठक का किया गया आयोजन

By

Published : Dec 29, 2020, 2:47 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले में सोमवार को जिला कलेक्टर वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंकों की ओर से जिले में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 6002.09 करोड़ के लक्ष्य के विपरीत 5561.65 करोड़ रुपए की उपलब्धि अर्जित की है, जो अपने लक्ष्य का 92.66 प्रतिशत है. इसी प्रकार कृषि ऋण के रूप में 4312.68 लक्ष्य के विरूद्ध सितम्बर तक 4310.88 करोड़ की प्राप्ति की है, जो 99.96 प्रतिशत है. इसी प्रकार जिले का सीडी रेश्यू 119.21 प्रतिशत रहा है.

जिला कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में जहां बैंक शाखाएं नहीं हैं उस क्षेत्र के नागरिकों को बैंक सुविधाएं देने के लिए बीसी नियुक्त किए गए थे. वर्तमान में कितने बीसी अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसकी जानकारी ली जाए और निष्क्रिय बीसी को सक्रिय किया जाए. जिले में एफएलसी के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाए.

बैंक अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 23 शिविर लगाकर 1071 किसानों, नागरिकों, विधार्थियों को जागरूक किया गया है. बैठक में बताया गया कि जिले में कार्यरत बैंकों ने राष्ट्रीय लक्ष्य 18 प्रतिशत के विपरीत कुल ऋण 65.54 प्रतिशत ऋण कृषि क्षेत्र को प्रदान किया है. बैठक में बताया गया कि वर्ष 2020-21 में फसली ऋण में 113 प्रतिशत, कृषि सावधि ऋण 127.90 प्रतिशत, कृषि सम्बद्ध गतिविधियों में 11.50 प्रतिशत, कुल कृषि ऋण 99.96 प्रतिशत, लघु उधोग ऋण में 94.67 प्रतिशत और कुल प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 92.66 प्रतिशत की उपलब्धि रही है.

पढ़ें-मोदी सरकार ने बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया कृषि कानून: बीडी कल्ला

वहीं, जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंक शाखाओं की ओर से 7,32,370 बैंक खाते खोले गए हैं, जिसमें 78.95 प्रतिशत बैंक खातों में रुपए कार्ड वितरित किए गए हैं. बैठक में पीएनबी के एजीएम राजेन्द्र मोहन शर्मा, नाबार्ड के चन्दे्रश शर्मा और एलडीएम सतीश जैन सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details