श्रीगंगानगर.बैठक में जिला जिला कलेक्टर ने कहा कि संसाधनों में वृद्धि करनी होगी. उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में जो दूसरा ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुआ है उसे प्रयास करके 15 दिवस में प्रारम्भ किया जाये. उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों को ऑक्सीजन सुलभ होती रहे इसके लिये कार्य में तेजी लाई जाये. सर्वें के कार्य में पेरामेडिकल छात्रों के साथ-साथ एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाईड की सेवाएं ली जाये.
ग्रामीण स्तर पर जो समितियां गठित की गई थी, उन्हें पुनः सक्रिय और क्रियाशील बनाई जाये. जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर चर्चा हुई. बैठक में दवा रेमेडीसीविर पर चर्चा करते हुए बताया कि जिले में दवा की उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद रोगियों को दवा दी जायेगी. इसके लिये प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में चिकित्सकों का दल दवा की आवश्यकता को देखने के बाद उपलब्धता के अनुसार दवा दी जायेगी.