राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: खाद्य सामग्री का किया गया वितरण, SDM और पालिकाध्यक्ष रहे मौजूद - सूरतगढ़ में राशन सामाग्री बांटी गई

श्रीगंगानगर में लॉक डाउन की अवेहलना करने वालों के प्रति पुलिस का रवैया सख्त हो गया है. लाॅकडाउन के चलते घर से मजदूरी के लिए न जाने वाले प्रभावित परिवाराें के लिए मंगलवार काे सहयाेग स्वरूप दानदाताओ की ओर से दी गई राशन सामग्री का प्रशासन ने वितरण किया.

सूरतगढ़ में राशन सामाग्री बांटी गई, Ration material distributed in Suratgarh
खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

By

Published : Mar 24, 2020, 10:57 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन की अवेहलना करने वालों के प्रति पुलिस का रवैया सख्त हो गया है. लॉक डाउन के चलते बाजार पूर्णतया बंद रहा. सब्जीमंडी आम दिनों की तरह खुली, लेकिन प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं से समझाईश की और मंडी में लोगों की भीड़ इकट्ठी होने से रोका.

खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

पुलिस वालों ने हिदायत देने के बाद सब्जीमंडी दोपहर 12 बजे के बाद बंद करवा दी. लाॅकडाउन के चलते घर से मजदूरी के लिए न जाने वाले प्रभावित परिवाराें के लिए मंगलवार काे सहयाेग स्वरूप दानदाताओ की ओर से दी गई राशन सामग्री का प्रशासन ने वितरण किया. लॉकडाउन की कड़ाई से पालना के लिए महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक, त्रिमूर्ति रोड, सिटी थाने, इंदिरा सर्कल सहित अन्य जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. सड़कों से अकारण गुजरने वाले चौपहिया और बाइक सवारों को हिदायत दी कि वे कोरोनावायरस से बचाव के लिए घर से बाहर न निकले.

पढ़ेंःश्रीगंगानगर: लॉकडाउन के बाद सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़

वहीं एसडीएम मनोज मीणा के प्रयासों से दानदाता आगे आए और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. एसडीएम ने कहां की और भी भामाशाह को प्रेरित किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट उनके घरों तक पहुंचाई जा सके. अधिकारियाें और पालिकाध्यक्ष ने झुग्गी-झाेपड़ियाें में रहने वाले परिवाराें काे साफ-सफाई रखने और लाॅकडाउन की पालना करते हुए घर में रहने के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details