श्रीगंगानगर. गंगनहर के बीकानेर कैनाल की सफाई और मरम्मत को लेकर 5 अप्रैल से 25 अप्रैल 2021 तक प्रस्तावित नहरबंदी को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागर हाॅल में चर्चा हुई. इस दौरान जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अनुसार अप्रैल माह में बीकानेर कैनाल की सफाई और मरम्मत को लेकर प्रस्तावित बंदी को देखते हुए जिले में पेयजल के पर्याप्त भण्डारण किए जाए.
वहीं उन्होंने पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियन्ता और जिले के विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल हमारी पहली प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नहर बंदी से पूर्व सभी पेयजल परियोजनाओं, जनताजल और अन्य सार्वजनिक डिग्गियों में पर्याप्त पानी का भण्डारण किया जाए.
यह भी पढ़ें:दरिंदगी! घर के बाहर खेलती हुई 5 साल की मासूम का अपहरण के बाद Rape, भाई ने की थी बचाने की कोशिश
इसके साथ ही उन्होने कहा कि डिग्गियों में पानी की क्षमता और वितरण व्यवस्था का पूरा प्लान तैयार किया जाए, जिसमें पेयजल को लेकर किसी प्रकार की समस्या न हो. वहीं जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियन्ता प्रदीप रूस्तगी ने बताया कि बीकानेर कैनाल की सफाई और मरम्मत को लेकर 5 अप्रैल से 25 अप्रैल 2021 तक बंदी प्रस्तावित है.
वहीं पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बलराम शर्मा ने कहा कि शहर में जो नया वाटर टेंक तैयार किया गया है, उसे भरने के लिए भी आरयूआईडीपी के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए, साथ उन्होंने पेयजल परियोजनाओं, जनताजल योजना में पानी की क्षमता और उपयोग के संबंध में जानकारी दी. वही उन्होंने बताया कि किस वाटर टेंक में कितने दिन का भण्डारण क्षमता है जिसकी जानकारी दी जाएगी और उसी के अनुरूप पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.