राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरतगढ़: सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप, डिस्कॉम एईएन ने पूर्व पार्षद पर दर्ज करवाया केस

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में डिस्कॉम एईएन ने नगरपालिका के पूर्व पार्षद पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि जब टीम पूर्व पार्षद के घर चेकिंग के लिए गई और उसने टीम के साथ मारपीट की.

श्रीगंगानगर समाचार, sriganganagar news
डिस्कॉम एईएन ने पूर्व पार्षद पर दर्ज करवाया केस

By

Published : Aug 19, 2020, 6:22 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के सूरतगढ़ में डिस्कॉम एईएन ने नगरपालिका के पूर्व पार्षद पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मंगलवार को केस दर्ज करवाया. दरअसल, डिस्कॉम एईएन रविकांत शर्मा ने दर्ज करवाई एफआईआर में लिखा है कि जेईएन दिव्यांगी गर्ग एवं डिस्कॉम की टीम पूर्व पार्षद के घर पीडीसी की जांच करने के लिए गई थी.

डिस्कॉम एईएन ने पूर्व पार्षद पर दर्ज करवाया केस

इस दौरान जेईएन गर्ग के साथ पूर्व पार्षद गोपीराम एवं राकेश कुमार सहित एक अन्य ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की. जेईएन ने डिस्कॉम कर्मचारी सलेंद्र कुमार, देवीलाल, सुनील गिरी एवं सुरेंद्र ने विद्युत मीटर को पोल पर लगाने के लिए कहा तो पूर्व पार्षद गोपीराम ने इसका विरोध किया. इसके बाद पूर्व पार्षद ने लकड़ी के बैट से एईएन पर हमला करने का प्रयास किया.

गनीमत यह रही कि पूर्व पार्षद के भाई ने बीच-बचाव किया एवं एईएन ने मौके से भागकर खुद को बचाया. इसके बाद एईएन ने सिटी पुलिस को सूचना दी. वहीं, डिस्कॉम कर्मचारियों ने थाने के समक्ष घटना को लेकर रोष प्रकट किया.

पढ़ें-DGP की भी नहीं सुन रहे श्रीगंगानगर SP, युवक की पिटाई से मौत के मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं

इसके साथ ही वार्ड नं. 20 निवासी सुमन देवी ने डिस्कॉम एईएन, जेएईएन एवं कर्मचारियों के खिलाफ सिटी थाना पुलिस में केस दर्ज करवाया है. प्रार्थिनी का कहना है कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे डिस्कॉम जेईएन दिवांगी गर्ग एवं कर्मचारी घर में घुसकर घर की छत पर चढ़ गए. जब प्रार्थिया ने उनसे इस बारे में पूछा तो उनका कहना था कि वह डिस्कॉम के कर्मचारी है और चेकिंग के लिए आए है. इसके बाद डिस्कॉम एईएन रविकांत शर्मा भी घर में घुस गया. उन्होने बताया कि बिजली की सर्विस वायर टूटी हुई है, चेक करने के लिए सभी आए है.

प्रार्थिनी ने बताया कि बिजली की तार अज्ञात ट्रक चालक ने तोड़ दी थी, जिसकी सूचना डिस्कॉम में दी थी. इसके बाद कर्मचारी शलेंद्र कुमार, देवीलाल, सुनील गिरी एवं सुरेंद्र सहित अन्य उनके साथ ही अभद्र शब्दों का प्रयोग कर बदतमीजी की. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details