राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस व चिकित्सा विभाग के नियमों की उड़ाई धज्जियां, होम क्वॉरेंटाइन करने के बावजूद बिना बताए खाली किया मकान - होम क्वॉरेंटाइन से भागे लोग

जहां हर जगह पुलिस व प्रशासन की ओर से लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर श्रीगंगानगर में प्रशासन और नागरिकों की लापरवाही सामने आई है. जहां होम क्वॉरेंटाइन करने के बावजूद भी लोगों ने बिना बताए मकान खाली किया और वहां से चले गए.

sriganaganagar news, hindi news, rajasthan news, rajasthan lockdown
होम क्वॉरेंटाइन के चलते मकान खाली कर भागे चार लोग

By

Published : Apr 19, 2020, 4:22 PM IST

श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन दावे कर रही है, लेकिन पुलिस व चिकित्सा विभाग द्वारा होम क्वॉरेंटाइन करने के बाद भी लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहर के बाबा दीपसिंह कॉलोनी की गली नंबर तीन में देखने को मिला.

होम क्वॉरेंटाइन के चलते मकान खाली कर भागे चार लोग

बता दें कि कॉलोनी में कुछ युवक-युवतियों ने रातोंरात एक मकान किराये पर ले लिया. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत की. जिसपर वे मकान से सामान लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में कुछ अज्ञात लोगों ने एक मकान किराये पर लिया और उसमें रहने के लिए आ गए. जब मोहल्ले के लोगों ने उनकी पहचान जाननी चाही तो उन्होंने तरह-तरह के बहाने बनाने शुरू कर दिए. जिस पर लोगों ने पुलिस और चिकित्सा विभाग को सूचना कर दी.

सूचना पर मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची और इन्हे होम क्वॉरेंटाइन करते हुए जांच करवाने का कहा. डॉक्टर की टीम ने सभी की जांच करके उन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया. लेकिन क्वॉरेंटाइन करने के बाद ये लोग अपना सामान लेकर वहां से बिना बताए चले गए. एक तरफ जहां चिकित्सा विभाग होम क्वॉरेंटाइन अवधि से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कारवाई करने की बात कह रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:टिड्डी रिटर्नः धरतीपुत्रों पर छा रहा संकट का बादल...खेतों में मंडरा रहा टिड्डी दल

फिलहाल, मामले में पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर जिम्मेदार विभाग ही कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीरता नहीं होगा तो संक्रमण को कैसे रोका जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details