श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन दावे कर रही है, लेकिन पुलिस व चिकित्सा विभाग द्वारा होम क्वॉरेंटाइन करने के बाद भी लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहर के बाबा दीपसिंह कॉलोनी की गली नंबर तीन में देखने को मिला.
बता दें कि कॉलोनी में कुछ युवक-युवतियों ने रातोंरात एक मकान किराये पर ले लिया. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत की. जिसपर वे मकान से सामान लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में कुछ अज्ञात लोगों ने एक मकान किराये पर लिया और उसमें रहने के लिए आ गए. जब मोहल्ले के लोगों ने उनकी पहचान जाननी चाही तो उन्होंने तरह-तरह के बहाने बनाने शुरू कर दिए. जिस पर लोगों ने पुलिस और चिकित्सा विभाग को सूचना कर दी.