राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर जिला कोहरे की सफेद चद्दर में लिपटा, बढ़ी ठिठुरन - श्रीगंगानगर में सर्दी

पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानर में सर्दी का असर बढ़ गया है. बर्फीली हवाओं के चलते मौसम में गलन बढ़ गई है जिससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है.

cold wave and western disturbance, Weather update forecaste, मौसम जानकारी श्रीगंगानगर
cold wave and western disturbance, Weather update forecaste, मौसम जानकारी श्रीगंगानगर

By

Published : Jan 12, 2021, 1:58 PM IST

श्रीगंगानगर :उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में चल रही बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में भी सर्दी का असर बढ़ रहा है. कश्मीर में बर्फबारी से जहां रिकॉर्ड टूट रहा है वहीं राजस्थान के सीमावर्ती जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

कोहरे के आगोश में श्रीगंगानगर

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण गलन बढ़ेगी. राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की ठंड व कोहरे ने जनजीवन ठप कर दिया है. पंजाब और पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा श्रीगंगानगर जिला कोहरे की सफेद चदर में ढका हुआ है. यहां पिछले 3 दिनों से कोहरे ने मानो जिन्दगी की रफ्तार रोक दी है.

जिले के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. रात का तापमान गिरता जा रहा है. पिछले दो दिनों की बात करें तो रात्रि कालीन तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है. आलम यह है कि मंगलवार दोपहर तक भी जिला कोहरे की सफेद चदर में लिपटा हुआ रहा. वहीं सड़कों पर चल रहे कम विजिबिलिटी के चलते वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए. वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पढ़ेंःमौसम का हाल: माउंटआबू में माइनस 2 डिग्री तापमान के बीच जमी बर्फ, शीतलहर फिर सताएगी

कोहरे के चलते सडक पर विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम होने के कुछ दिखाई नहीं देता है.जिले में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. पिछले 3 दिनों की बात करें तो रात्रि कालीन तापमान 3.9 डिग्री पर पहुंच गया है तो वहीं दिन का तापमान 11 डिग्री तक गिर चुका है. हालांकि सोमवार को धूप निकलने से दिन भर लोगों को ठण्ड से कुछ राहत मिली, लेकिन मंगलवार को फिर कोहरे ने अपना असर दिखाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details