श्रीगंगानगर. जिले के अंतिम छोर पर बसे अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग (Demand to Make Anupgarh District) पिछले कई समय हो रही है. इसके लिए पिछले 10 सालों से अनूपगढ़ (10 Year Protest in Anupgarh) के लोग धरना दे रहे हैं. धरना दे रहे लोगों की मांग है कि अनूपगढ़ को जिला बनाया जाएं, क्योंकि अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से करीबन डेढ़ सौ किलोमीटर दूर पड़ता है. ऐसे में लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
2 दिन के लिए बंद रहेंगी अनूपगढ़ की मंडियां: अनूपगढ़ इलाका भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है और सैन्य गतिविधियों, कानून व्यवस्था के लिहाज से भी इसको जिला बनाये जाने की बात कही जा रही है. जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने कहा, 'श्रीगंगानगर जिला भूभाग की दृष्टि से काफी विस्तृत है. ऐसे में अनूपगढ़ को जिला बनाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि 2 दिन के बंद को सभी संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सभी मंडियां 2 दिन के लिए बंद रहेंगी.