श्रीगंगानगर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की. इसके बाद से ही कुछ और शहरों को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग की जा रही है. शनिवार को इस मांग को लेकर 7 छात्र नेता पानी की टंकी पर चढ़ गए. सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है.
शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन कर रही हैं. छाबड़ा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीकानेर रेफर किया गया है और दो अन्य युवक भी सूरतगढ़ में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. आज शाम 7 छात्र नेता सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए और धरना दिया और सड़क को जाम कर दिया.