श्रीगंगानगर. चेन्नई में आयोजित हुई पांचवी रोल बॉल स्केटिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर की दीक्षा ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है. दीक्षा का सपना है कि अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी राजस्थान से तैयार करके भेजे. जो पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करें. दीक्षा ने स्केटिंग में अब तक बहुत सारे मेडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है.
श्रीगंगानगर की दीक्षा ने जीता सिल्वर मेडल बता दें कि 9 घंटे नॉनस्टॉप स्केटिंग करके गोल्ड मेडल हासिल करने वाली दीक्षा ने 2013 में स्केटिंग का खेल शुरू किया था. उसके बाद से निरंतर प्रशिक्षण लेकर दीक्षा ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर कामयाबी की सीढ़ी चढ़ना शुरू किया. जिसमें उसने चार स्टेट लेवल स्केटिंग चैंपियनशिप में लगातार 4 गोल्ड जीते. वहीं 4 नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया. दीक्षा ने रोल बॉल स्केटिंग कि खेल में भविष्य की संभावनाओं को बताते हुए कहा कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र में स्केटिंग के लिए कोई ग्राउंड नहीं है.
यह भी पढे़ं. श्रीगंगानगर में डेंगू का कहर, 4 मरीजों में हुई पुष्टि
ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों के लिए ट्रैक पर प्रैक्टिस होना आवश्यक है. जिले में इस तरह का अंतरराष्ट्रीय स्तर का ट्रैक बने. जिससे यहां की छुपी हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी मिल सके.
प्रतिभावान दीक्षा ने हर जगह मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
स्केटिंग का निरंतर अभ्यास करने वाली दीक्षा ने 2014 में राजस्थान रोल बॉल स्केटिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी के मार्गदर्शन में जयपुर एसएमएस स्टेडियम में रोल बॉल का अभ्यास शुरू किया. थोड़े समय में दीक्षा ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर तीन बार राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया. उसके बाद दो बार नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल और एक ब्रोंज मेडल हासिल किया.
रोल बॅाल की ये प्रतिभावान खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में 1 सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल हासिल किया. फिर 2017 में नेपाल में आयोजित थर्ड साउथ एशियन रोल बॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है.
यह भी पढे़ं. अनुदानित स्कूल का रिकॉर्ड गायब होने पर Action में दिखा शिक्षा विभाग
अब दीक्षा का सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजस्थान से तैयार करे, जो पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर सकें. इसके लिए उसने स्केटिंग का प्रशिक्षण देने का फैसला किया है. इस फैसले की सराहना करते हुए कोच रमेश और अनिल ने उसका संपूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया है. दीक्षा श्रीगंगानगर के विभिन्न स्कूलों में ट्रेनर के रूप में भी जुड़ी रही है.
धूम स्केटिंग क्लब और विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं के सहयोग से दीक्षा का शनिवार को स्वागत करने के लिए सम्मान रैली का आयोजन किया जाएगा. यह रैली शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर स्कूल में समाप्त होगी.