राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्मशान भूमि में मिला सड़ी गली अवस्था में महिला का शव, डॉग्स ने नोच डाला बॉडी को - महिला की सड़ी गली लाश मिली

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के श्मशान में एक महिला की सड़ी गली लाश मिली है. शव को डॉग्स ने भी नोच डाला.

decomposed body of woman found in Sriganganagar
श्मशान भूमि में मिला सड़ी गली अवस्था में महिला का शव, डॉग्स ने नोच डाला बॉडी को

By

Published : Jul 6, 2023, 6:21 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में गुरुवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. रायसिंहनगर इलाके की श्मशान भूमि में सड़ी गली अवस्था में मिले शव को डॉग्स ने नोच डाला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शुरूआती दौर में इस महिला की हत्या करने के बाद शव को श्मशान भूमि में फेंकने की आंशका जताई जा रही है.

मामला रायसिंहनगर पुलिस थाना के गांव 24 पीएस का है, जहां यह शव मिला. पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई ने बताया कि गांव की श्मशान भूमि में सड़ी गली अवस्था में मिले इस शव की हालत बेहद खराब थी. यही नहीं डॉग्स ने भी इस शव को नोच रखा था. ग्रामीणों की सूचना पर रायसिंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि मृतक महिला की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष प्रतीत हो रही है. महिला का शव करीब 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं श्मशान भूमि में इस महिला के शव को डॉग्स ने भी नोच डाला. प्रथम दृष्टया इस महिला की हत्या करने की आंशका जताई जा रही है.

पढ़ें:अजमेर में इंसानियत हुई शर्मसारः जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के परिसर में कुत्तों ने नोच डाला लावारिस वृद्ध के शव को

पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है. मृतका की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं इस मामले में गहनता से जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई के अनुसार आसपास के पुलिस थानों में सूचना दी गयी है और गायब हुई महिलाओं के बारे में सूचनाएं प्राप्त की जा रही हैं ताकि मृतका की शिनाख्त हो सके. उधर घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details