श्रीगंगानगर.सुबह से घर से लापता युवक की लाश जलदाय विभाग की पानी की डिग्गी में मिली. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग रिपोर्ट दर्ज की है. मृतक मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था जिसके चलते संभवत उसने आत्महत्या की है.
रायसिंहनगर की जलदाय विभाग की पानी की डिग्गी में दोपहर को शव पानी में तैरते हुए जलदाय विभाग के अंदर रह रहे कर्मचारियों में खलबली मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मंसाराम मौके पर पहुंचे. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक अनूप विश्नोई का कंवरपुरा निवासी को पानी की डिग्गी से बाहर निकाला.