राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्मशान घाट में मिला बच्ची का खून से सना शव, कल शाम से थी लापता - ETV bharat Rajasthan

श्रीगंगानगर जिले में एक 9 साल की बच्ची का शव श्मशान घाट में (Dead body of missing girl found) मिला है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है, गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Girl body found in cremation ground
श्मशान घाट में मिला बच्ची का खून से सना शव.

By

Published : Nov 30, 2022, 8:06 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में एक 9 साल की बच्ची का शव श्मशान घाट में मिला (Girl body found in cremation ground) है. खून से सने इस शव के मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई. यह बच्ची कल शाम से लापता थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवाया है. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान थाना इलाके में 9 साल की यह बच्ची कल शाम से लापता थी. कल शाम से ही इस बच्ची की तलाश की जा रही थी. सुबह से बच्ची का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर तलाश करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन दोपहर बाद लालगढ़ जाटान की शमशान भूमि में बच्ची का शव मिल गया. शव पर खून के छींटे भी लगे हुए हैं.

घटना की सूचना पर लालगढ़ थाना प्रभारी तेजवंत सिंह मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद एसपी आनंद शर्मा और सीओ ग्रामीण भंवरलाल भी मौके पर पहुंचे. श्रीगंगानगर से डॉग स्कवायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया और सबूत जुटाने की कोशिश की गई. फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और कल शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस दौरान गांव में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.

इसे भी पढ़ें - दोहरे हत्याकांड का खुलासा : पहले इंश्योरेंस करवाया, फिर 10 लाख रुपये की दी सुपारी...पति समेत 4 गिरफ्तार

दुष्कर्म की घटना से नहीं किया जा सका इनकारः एसपी ने बताया कि बच्ची का शव श्मशान भूमि में मिलना और शव पर खून के छींटे लगे होने से दुष्कर्म की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ़ हो पाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन टीम गठित की है और इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. एसपी ने कहा कि जल्दी ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details