राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः नगर परिषद आयुक्त की टिप्पणी से नाराज दलित समाज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Sriganganagar Municipal Council Commissioner

श्रीगंगानगर में नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया को दलित समाज के लोगों ने निलंबित करने की मांग की है. समाज के लोगों ने आयुक्त पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया है.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, Sriganganagar News
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 3, 2020, 5:15 AM IST

श्रीगंगानगर.जिले में नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया की ओर से जय भीम शब्दों पर कमेंट करने से नाराज दलित समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आयुक्त बुडानिया को निलंबित करने की मांग की है. दलित समाज के सदस्यों ने नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया है.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि नगर परिषद आयुक्त की ओर से जय भीम शब्दों पर कमेंट करने से नाराज दलित समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है.

पढ़ें-B.Sc नर्सिंग आयुर्वेद के संचालन के लिए यूजीसी के मान्यता पर बवाल, सदन में स्पीकर ने मंत्री को दी ये सीख

मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में दलित समाज के लोगों ने बताया, कि आयुक्त बुडानिया ने बीते दिनों कहा था कि यहां जय भीम,जय भीम नहीं चलेगा. उन्होंने बताया, कि इससे समाज के भावनाओं को ठेस पहुंची है. साथ ही उन्होंने आयुक्त को निलंबित करने की मांग की है. ज्ञापन देने पहुंचे दलित समाज के लोगों ने कहा कि आयुक्त बुडानिया की ओर से इस प्रकार के व्यवहार से समाज आहत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details