श्रीगंगानगर.जिले में नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया की ओर से जय भीम शब्दों पर कमेंट करने से नाराज दलित समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आयुक्त बुडानिया को निलंबित करने की मांग की है. दलित समाज के सदस्यों ने नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि नगर परिषद आयुक्त की ओर से जय भीम शब्दों पर कमेंट करने से नाराज दलित समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है.