श्रीगंगानगर.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप के मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक एटीएम मैकेनिक को घर बुलाकर उसके अश्लील वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल कर रहे थे.
श्रीगंगानगर जिले की सादुल शहर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि श्री गंगानगर के एटीएम मैकेनिक को बालाजी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपने घर बुलाया. साथ ही अपने साथियों सहित मिलकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और 6 लाख रुपए डिमांड कर रहे थे. आरोपियों की ओर से किए जा रहे ब्लैकमेल के बाद पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. मामले में जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः Honey trap case : एटीएम मैकेनिक हुआ हनी ट्रैप का शिकार, घर बुलाकर बनाए अश्लील वीडियो और मांगे 6 लाख रुपए
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीन आरोपियों में से मुख्य आरोपी महिला सादुलशहर की बालाजी कॉलोनी निवासी और बाकी दोनों गांव बकैन वाला निवासी हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इस संबध में अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने कई अन्य लोगों को भी हनीट्रैप का शिकार बनाया था. परिवादी ने बताया कि उसकी पहचान आरोपी महिला से हुई थी, वह उससे फोन पर बात करता था. पिछले दिनों इस महिला ने उसे अपने घर बुलाया और अश्लील वीडियो बना लिए. साथ ही उसके बैंक खाते से करीब 80 हजार रुपए निकाल लिए और 6 लाख रुपए की डिमांड करने लगी. इस पर परिवादी ने मामला दर्ज कराया.