श्रीगंगानगर. जिले के धानमंडी में जय कबीर दास सेवा समिति की ओर से आयोजित डीपीएल-4 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है. जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों से जोड़ना है.
नशे से बचाने के लिए खेलों की तरफ रुख जिले में तेजी से फैल रहे नशे से युवाओं को बचाने के लिए यह अनूठी पहल शुरू की गई है. ताकि युवा नशे से दूर होकर खेलों से जुड़कर अपनी प्रतिभा को निखार सकें. स्वर्गीय श्यामलाल सोलंकी की याद में कराई जा रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान की कुल 70 टीमें भाग ले रही हैं.
यह भी पढ़ें-भाजपा का राष्ट्रवाद 'छद्म' है, हम 'असली' राष्ट्रवादी : CM अशोक गहलोत
प्रतियोगिता में हर एक मैच 10 ओवर का खेला जाएगा. 10 ओवर के मैच में जो टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी, वही विजेता होगी. इसमें भाग ले रहे खिलाड़ियों के साथ-साथ मैच देखने वाले दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 22 फरवरी को खेला जाएगा. जिसमें विजेता रहने वाली टीम को आयोजकों की ओर से 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा रनरअप टीम को 15 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, लोकसभा अध्यक्ष ने दिलाई पदाधिकारियों को शपथ
रविवार को हुए मैच में स्टूडेंट-11 मलोट (पंजाब) और 13 बटालियन गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर) की टीमों ने अपना शानदार प्रर्दशन किया. जिसमें गजसिंहपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 75 रन बनाए. जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी मलोट की टीम 10 ओवर में 59 रन ही बना पाई. इस प्रकार मलोट की टीम 16 रन से यह मैच हार गई.
पार्षद धर्मेंद्र मौर्य ने बताया, कि क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने का मकसद समाज के युवाओं को खेलों से जोड़ना है. ताकि वे अपनी प्रतिभा खेल में दिखाकर देश दुनिया में समाज का नाम रोशन कर सकें.