राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, सैनिटाइजेशन के बाद ही अंदर जाने कि अनुमति - Banks open in lockdown

लॉकडाउन में बैंक तक आने वाले खाता धारकों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. साथ ही बैंकों में प्रवेश से पहले सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

लॉकडाउन की पालना,  श्रीगंगानगर न्यूज़,  लॉकडाउन में बैंकों खुले,  बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग,  Lockdown cradle,  Sriganganagar News,  Banks open in lockdown,  Social distancing in bank
बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

By

Published : May 1, 2020, 8:27 AM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन में बैंक तक आने वाले खाता धारकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिसके लिए ओबीसी बैंक की नगर परिषद शाखा ने विशेष इंतजाम किए हैं. लॉकडाउन के दौरान बैंक में आधा ही स्टाफ है. इसके बाद भी बैंक आ रहे उपभोक्ताओं को कम समय में उनके खाते से रुपए निकाल कर दिए जा रहे हैं. वहीं बैंकों में भीड़ ना हो इसके लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. साथ ही बैंक के बाहर उपभोक्ताओं को समान दूरी बनाकर नंबर आने पर ही बैंक में जाने दिया जाता है.

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बैंक आने वाले सभी उपभोक्ताओं को कोरोना के बारे में जानकारी देकर सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करवाते हैं. बैंक के बाहर एटीएम और मुख्य गेट पर स्काउट गाइड और एनसीसी के कैडेट्स सैनिटाइजेशन करवाने के कार्य को बखूबी निभा रहे हैं. जिससे कोरोना के इस काल में संक्रमण से बचा जा सकें.

ये पढ़ें-श्रीगंगानगर में स्वास्थ्य विभाग के 115 खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

ओबीसी बैंक शाखा प्रबंधक देवेंद्र चुंडावत ने बताया कि बैंक की नगर परिषद शाखा में हालांकि रश अधिक होने के चलते स्टाफ को अधिक कार्य करना पड़ रहा है. लेकिन संकट के समय में बैंक कर्मचारी लगातार अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन करके उपभोक्ता को बैंक के अंदर बुलाया जाता है और बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार पालन किया जा रहा है. हालांकि शाखा प्रबंधक कहते हैं उपभोक्ताओं को बैंक तक आना बहुत जरूरी हो तभी बैंक आए. जहां तक संभव हो वहां तक उपभोक्ता डिजिटल मनी का इस्तेमाल करें. फिर भी अगर बिना पैसे काम नहीं चल रहा है तो ही बैंक आएं, ताकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की पालना की जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details