श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन में बैंक तक आने वाले खाता धारकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिसके लिए ओबीसी बैंक की नगर परिषद शाखा ने विशेष इंतजाम किए हैं. लॉकडाउन के दौरान बैंक में आधा ही स्टाफ है. इसके बाद भी बैंक आ रहे उपभोक्ताओं को कम समय में उनके खाते से रुपए निकाल कर दिए जा रहे हैं. वहीं बैंकों में भीड़ ना हो इसके लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. साथ ही बैंक के बाहर उपभोक्ताओं को समान दूरी बनाकर नंबर आने पर ही बैंक में जाने दिया जाता है.
कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बैंक आने वाले सभी उपभोक्ताओं को कोरोना के बारे में जानकारी देकर सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करवाते हैं. बैंक के बाहर एटीएम और मुख्य गेट पर स्काउट गाइड और एनसीसी के कैडेट्स सैनिटाइजेशन करवाने के कार्य को बखूबी निभा रहे हैं. जिससे कोरोना के इस काल में संक्रमण से बचा जा सकें.