राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालिका द्वारा प्रस्तावित आवासीय भूखंडों की नीलामी पर कोर्ट ने लगाई रोक - पालिका द्वारा प्रस्तावित आवासीय भूखंडों की नीलामी

श्रीगंगानगर के सूरजगढ़ में नगरपालिका द्वारा प्रस्तावित वार्ड नंबर 21 में आवासीय भूखंडों की खुली नीलामी पर न्यायालय के वरिष्ठ सिविल न्यायाधिश विपिन बिश्नोई ने 28 सितंबर तक स्टे के माध्यम से रोक लगा दी है.

आवासीय भूखंडों की नीलामी पर कोर्ट ने लगाई रोक, Court bans auction of residential plots
आवासीय भूखंडों की नीलामी पर कोर्ट ने लगाई रोक

By

Published : Sep 22, 2020, 5:43 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). नगरपालिका द्वारा प्रस्तावित वार्ड नंबर 21 में आवासीय भूखंडों की खुली नीलामी पर कोर्ट ने 28 सितंबर तक रोक लगा दी है. ऐसे में अब आगामी भूखंडों की खुली नीलामी कलेक्टर के आदेश पर दोबारा लगाई जाएगी.

आवासीय भूखंडों की नीलामी पर कोर्ट ने लगाई रोक

गौरतलब है कि नगरपालिका ने बीकानेर रोड स्थित आवासीय योजना रजिस्ट्रार कार्यालय के निकट विभिन्न साइज के भूखंडों की 24 सितंबर तक खुलेआम नीलामी की जानी थी, लेकिन सिविल न्यायालय में नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल और अधिवक्ता पूनम शर्मा ने न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया था कि नगरपालिका ने सड़क की चैड़ाई 60 फीट दिखाकर नीलामी निकाली है.

जबकि वास्तविकता में सड़क की चैड़ाई 100 फीट है. इस पर न्यायालय के वरिष्ठ सिविल न्यायाधिश विपिन बिश्नोई ने उक्त भूखंडों की नीलामी पर 28 सितंबर तक स्टे के माध्यम से रोक लगा दी है. दूसरी ओर पालिका को उक्त भूखंडों की नीलामी से करोड़ों रुपए की आय होने की उम्मीद थी. वहीं से प्राप्त होने वाली राशि से शहर के विकास कार्यों पर खर्च होनी थी.

15 भूखंडों की प्रस्तावित है नीलामी

जानकारी के अनुसार अधिवक्ता सुभाष बिश्नोई ने बताया कि सामाजिक जागरुकता अधिवक्ता ने दावा किया था कि नगरपालिका के मास्टर प्लान के अनुसार बीकानेर रोड स्थित भूखंड आवासीय दर्शाए गए हैं. इससे पालिकों को कम राजस्व प्राप्त होगा. जबकि उक्त सड़क मार्ग पर दोनों ओर व्यवसायिक दुकानें संचालित हैं.

वहीं नक्शे में 100 फीट सड़क मार्ग की चौड़ाई को 60 फुट दिखाया गया है, जबकि 40 फुट भाग को पालिका भूखंडों में बेच रही है. उक्त स्थान पर खेल मैदान और वाहन पार्किंग की जगह भी आरक्षित है.

पूर्व में भी इंदिरा सर्कल के निकट भूखंडों की खुली नीलामी हुई थी स्थगित

जानकारी ने अनुसार नगरपालिका की ओर से 23 से 25 अक्टूबर 2019 में विभिन्न साइज के 1 व्यावसायिक और 10 आवासीय भूखंडों की नीलामी होनी थी, लेकिन कलेक्टर के आदेश पर नीमाली स्थगित कर दी गई.

पढ़ेंःबांसवाड़ा: महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को सुलाई मौत की नींद, खुद भी फंदे पर झूली

उक्त नीलामी को लेकर भी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने शिकायत की थी. शिकायत में उन्होने पालिका पर आरोप लगाया था कि व्यावसायिक भूखंडों की आवासीय भूखंडों के रुप में नीलामी लगाई जा रही है. जिससे पालिका को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details