राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मदर्स डे: मासूम बेटे के साथ फर्ज की राह में कोरोना से लड़ रही वॉरियर 'मां' - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में कार्यरत एक नर्स कोरोना से बखूबी फाइट तो कर रही हैं. साथ ही अपने मां होने का भी फर्ज निभा रही हैं. जिला अस्पताल में कार्यरत एक नर्स ड्यूटी के दौरान अस्पताल अपने बच्चे को लेकर आती हैं. वे ड्यूटी के साथ ही मां की जिम्मेदारी निभा रही हैं.

sriganganagar news, श्रीगंगानगर न्यूज
ड्यूटी के साथ निभा रही मां की भूमिका

By

Published : May 10, 2020, 1:58 PM IST

Updated : May 10, 2020, 4:08 PM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना संकटकाल में हमारे कोरोना योद्धा फाइटर बनकर लगातर खुद तो लड़ ही रहे है, मगर इनके परिवार के सदस्य भी इनके साथ इस जंग में डटे हुए हैं. ऐसा ही एक तस्वीर सामने आई हैं. जिसमें जिला अस्पताल में तैनात नर्सिंगकर्मी सुनीता मार्टिन कोरोना से जंग के साथ ही अपनी मां होने की बखूबी जिम्मेदारी निभाई रही हैं.

ड्यूटी के साथ निभा रही मां की भूमिका

सुनीता मार्टिन का ढाई साल का बेटा है, जिसे वो अस्पताल लेकर आती हैं. सुनीता ड्यूटी के साथ ही बच्चे की देखभाल भी करती हैं. मार्टिन कहती हैं कि पति बाहर काम करते हैं. घर पर छोटे बेटे की देखभाल करने वाला कोई सदस्य नहीं है. ऐसे में उसे घर पर अकेला भी नहीं छोड़ा जा सकता है. इसलिए अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बच्चे को उन्हें अस्पताल में साथ रखना पड़ता है. जिला अस्पताल में सुनीता कई सालों से नर्स का काम करती हैं. उनके बच्चे की महज ढाई साल उम्र है, ऐसे में वह कुछ नहीं समझता.

जिससे मार्टिन को उसका ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है. कोरोना महामारी के इस दौर में सुनीता कहती हैं कि ड्यूटी करना बेहद जरूरी है, क्योंकि देश इस संकट से गुजर रहा है. दूसरी तरफ अपने बच्चे को अस्पताल में रखने के दौरान उन्हें बच्चे के संक्रमित होने का डर सताते रहता हैं.

यह भी पढ़ें.SPECIAL: इस तरह रणनीति बनाकर नागौर के डॉक्टर्स ने जीता 'बेबी ऑफ नगीना' मिशन

मार्टिन की माने तो कोरोना के इस संकट में उनका बच्चा भी जूझ रहा है. वहीं कोरोना से बच्चे को बचाने के लिए वह कहती है कि पूरी सावधानी तो रखती हूं, लेकिन बच्चा छोटा होने ने कारण मास्क पहनकर नहीं रख पाता है. मार्टिन खुद को फाइटर बताते हुए कहती हैं कि सावधानी से ही कोरोना हारेगा.

Last Updated : May 10, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details