राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona को हराने में जुटे श्रीगंगानगर मेडिकल स्टाफ के ये सुपर हीरो, आप भी जानिए - कोरोना ट्रैकर

कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया संकट में है. लगातार कोरोना से हो रही मौतों से मानव जाति घबराई हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रधानमंत्री की अपील पर लॉकडाउन चल रहा है. दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के उन संदिग्ध मरीजों के साथ हर पल चिकित्सा महकमे के डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी भी कोरोना को हराने के लिए इस युद्ध में डटे हुए हैं.

corona warriers, fighting with corona, corona update, tracker, कोरोना अपडेट, कोरोना खबर, कोरोना  ट्रैकर, कोरोना वारिर्यस
corona warriers

By

Published : Apr 2, 2020, 10:40 AM IST

श्रीगंगानगर.जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद लोग घरों में डटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के उन संदिग्ध मरीजों के साथ हर पल चिकित्सा महकमे के डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी भी कोरोना को हराने के लिए इस युद्ध में डटे हुए हैं.

चिकित्सा विभाग के सुपर हीरो

कोरोना संक्रमण की लड़ाई लड़ रहे उन मरीजों के साथ देशभर का चिकित्सा महकमा भी कोरोना से जंग जीतने के लिए दो-दो हाथ करने में जुटा हुआ है. चिकित्सा महकमे के तमाम डॉक्टर से लेकर नर्सिंग कर्मियों तक कोरोना को हराने के लिए बिना थके, बिना रुके दिन रात ड्यूटी को निभा रहे हैं.

यह भी पढें-बड़ी खबर: दिल्ली से लौटे तबलीगी जमात के 5 में से 4 कोरोना पॉजिटिव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डॉक्टर्स को कोरोना वॉरियर्स कहा गया. कोरोना संक्रमण के लगातार आ रहे संदिग्ध मरीजों की ये सुपर हीरो ना केवल जांच के बाद सैंपल ले रहे हैं, बल्कि हर रोज उनका इलाज भी कर रहे हैं. जिले में बनाए गए होम क्वॉरेंटाइन से लेकर आइसोलेशन वार्ड में तैनात चिकित्सा महकमे के ये सुपर हीरो इन दिनों अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं.

जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात इन सुपर हीरो के जज्बे को सलाम है. कई दिनों तक बिना थके, बिना हारे कोरोना संदिग्धों के बीच रहकर ड्यूटी को अंजाम दे रहे विभाग के ये रियल हीरो एक तरफ मनुष्य जाति को बचाने में लगे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details