राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विदेश से आए नागरिकों के घरों को माना जाएगा होम क्वॉरेंटाइनः स्वास्थ्य विभाग - श्रीगंगानगर में होम क्वॉरेंटाइन

श्रीगंगानगर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विदेश से आए नागरिकों के घरों के आगे सूचना प्रदर्शित की जा रही है. ऐसे घर को होम क्वॉरेंटाइन माना गया है. वहीं जो लोग कोरोना के लेकर अफवाह या गलत सूचना फैला रहे हे उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश मिले है.

श्रीगंगानगर में होम क्वॉरेंटाइन, Home Quarantine in Sriganganagar
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूचना प्रदर्शित की जा रही

By

Published : Mar 23, 2020, 5:33 PM IST

श्रीगंगानगर.राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विदेश से आए नागरिकों के घरों के आगे सूचना प्रदर्शित की जा रही है. उस घर को होम क्वॉरेंटाइन माना गया है ताकि विदेश से आने के बाद 14 दिन तक वह नागरिक घर में ही रहे और बाहर न जाएं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूचना प्रदर्शित की जा रही

हालांकि कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से 12 घरों के संबंध में अफवाह फैलाई गई कि यहां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि ऐसा नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए विभाग की ओर से थाना में प्रार्थना पत्र भी दिया गया है ताकि अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज हो सके. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरडा ने बताया कि होम क्वॉरेंटाइन या आइसोलेशन का मतलब यह है कि इस घर में विदेश से आए ऐसे नागरिक ठहरे हैं जिनको अभी 14 दिन नहीं हुए.

पढ़ेंःश्रीगंगानगरः शहर, कस्बों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर

गाइडलाइन के अनुसार उस व्यक्ति को विदेश से आने की तारीख से 14 दिन तक घर के एक कक्ष में ही रहना होगा और दूसरे सदस्यों से संपर्क नहीं करेगा. परिवार के अन्य सदस्य भी सावधानी बरतें और अनावश्यक बाहर ना निकले वहीं अन्य लोगों को घर में ना आने दे. सीएमएचओ ने बताया कि घर के बाहर विभाग की ओर से सूचनाएं इसलिए भी दर्शाई जा रही है ताकि नियमित भ्रमण करने वाली टीम और आमजन यह सुनिश्चित कर सकें कि यहां विदेश से आने वाला नागरिक कितने दिन से रुका है.

पढ़ेंःलॉक डाऊन के दौरान गरीब परिवारों को निशुल्क राशन दिया जाएगाः जिला कलेक्टर

जिले में अब तक विदेश से 293 लोगों की एंट्री हुई है. इसमें से 99 लोगों ने 28 दिन की आइसोलेशन अवधि पूरी कर ली है. अभी तक 144 लोग ऐसे हैं जिन्होंने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी नहीं की है. इन्हें 28 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. जिले में अब तक कोरोना संदिग्ध होने के शक पर पांच लोगों के सैंपल लिए गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है कि जो लोग विदेश से लौटे हैं उनमें कोरोना के लक्षण दिखे तो बीसीएमओ के माध्यम से जिला अस्पताल आकर सैंपल देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details