श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने सबको संकट मे डाल दिया है. दूसरी लहर के चलते अब कोरोना रोगी तेजी से आने लगे हैं. जिले में पिछले 10 दिनों में करोना के 225 मरीज सामने आए हैं. रायसिंहनगर में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. साथ ही एक सप्ताह में कोरोना से यह दूसरी मौत है.
शनिवार को भी 28 कोरोना मरीज मिलने के साथ ही करोना पॉजिटिव की संख्या 268 हो चुकी है. इसके अलावा जिले में रिकवरी प्रतिशत एक अप्रैल को 97.44 फीसदी था जो घटकर 10 अप्रैल को 95.66 फीसदी हो चुका है. इसी अवधि में जिले में एक्टिव रोगियों की संख्या 114 से बढ़कर 268 तक पहुंच गई है.
बता दें कि श्रीगंगानगर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन में उस समय बदइंतजामी का नजारा नजर आया जब पुराना चिकित्सालय परिसर में वैक्सीनेशन कैंप में अवस्थाओं के चलते लोग परेशान होते दिखाई दिए. ऐसे में बहुत से लोगों को बिना वैक्सीनेशन के ही वापस जाना पड़ा. वहीं, भीड़ अधिक होने से अव्यवस्थाओं को लेकर टिका लगवाने के लिए आ रहे लोगों के लिए छाया और पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है.
पढ़ें:नवनियुक्त कलेक्टर जाकिर हुसैन ने संभाला कार्यभार, बताई प्राथमिकता