राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में भी तेजी से बढ़ रहे है कोरोना के मामले, 748 एक्टिव केस - Corona cases in Sriganganagar

राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, श्रीगंगानगर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 748 एक्टिव केस हैं. पिछले 6 दिन में 183 लोगों को कोरोना मुक्त होने पर कोविड अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरड़ा भी करोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं.

Latest hindi news of rajasthan, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
श्रीगंगानगर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

By

Published : Apr 20, 2021, 9:07 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. तमाम प्रकार की पाबंदियों और एहतियात की अपील के बावजूद लोगों की लापरवाही भी कम नहीं हो रही है. इसी लापरवाही का नतीजा है कि पिछ्ले दो ही दिन में 292 नए रोगी संक्रमित पाए गए हैं.

श्रीगंगानगर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 748 एक्टिव केस हैं. पिछले 6 दिन में 183 लोगों को कोरोना मुक्त होने पर कोविड अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरड़ा भी करोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. उनकी रिपोर्ट रात को आई है.वह करोना कि दोनों डॉज भी लगवा चुके हैं. इसी बीच करोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 345 बेड क्षमता के 10 कोविड-19 सेंटर चिन्हित किए हैं.

जिले में कोरोना वैक्सीन का अभियान भी लगातार चल रहा है. 2 दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग को मिली 37 डोज में से 15 हजार डोज लगाई जा चुकी है. टीकाकरण प्रभारी डॉ बराड़ ने बताया कि जिले के लिए वैक्सीन की 11 हजार डोज और जारी हो गई है. नई जारी हुई डोज बुधवार तक उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी जिले में 172 केंद्रों पर टीकाकरण जारी रहा.

पढ़ें-राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- चिकित्सा मंत्री ऑक्सीजन मामले में रायता फैलाने का काम कर रहे हैं

लगातार आ रहे करोना संक्रमण रोगियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों में भी बेड लगा कर करोना सेंटर बनाए हैं. वहीं दूसरी तरफ करोना रोगियों को देखते हुए जिला अस्पताल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने का आंकड़ा जल्दी पूरा करवाने के लिए जिले के तमाम केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से शुरू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details