रायसिंहनगर. व्यापार मंडल पदाधिकारी ने थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह को प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें बताया गया है कि खरीद के दौरान तिलम संघ के व्यवस्थापक और अन्य लोगों के साथ धक्का-मुक्की की गई. आए दिन व्यापार मंडल के कुछ पदाधिकारी विवाद का केंद्र बन रहे हैं. लगातार सरकारी खरीद के दौरान विवाद की स्थिति को पैदा किया जा रहा है.
रायसिंहनगर में गेहूं की सरकारी खरीद के दौरान विवाद, थाने पहुंचा मामला - Sri Ganganagar News
रायसिंहनगर में गेहूं की सरकारी खरीद में आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं. खरीद के दौरान अब गुंडागर्दी भी सामने आ रही है. मंगलवार शाम को तिलम संघ के पदाधिकारियों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की हो गई . व्यापार मंडल पदाधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए तिलम संघ के व्यवस्थापक ने पुलिस थाने में परिवाद दिया है.
पिछले दिनों तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया था. लेकिन इससे पहले भी दर्जनों बार विवाद सामने आ चुके हैं, जिसमें पुलिस-प्रशासन को भागदौड़ करनी पड़ी है. सूत्रों के मुताबिक बारदाने में बदलाव की व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को यह व्यवस्था रास नहीं आ रही है. जिस वजह से रोजाना विवाद किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन को भी काफी परेशानी हो रही है.
विवाद से खरीदी प्रभावित
आए दिन विवाद के चलते खरीद भी प्रभावित होती है. धान मंडी में आने वाले किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मामले में थाना प्रभारी से मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी गई है.