राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : पाइप लाइन से आ रहा दूषित और बदबूदार पानी, जलदाय विभाग पर लापरवाही का आरोप - बदबूदार पानी

श्रीगंगानगर शहर के घरों में इन दिनों दूषित और बदबूदार पीला रंग का पानी की सप्लाई हो रही है. जलदाय विभाग के अधिकारियों ने सीवरेज निर्माण के कार्य होने के कारण लाइन लीकेज होने का कारण बताया. लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग ने दूषित पानी पर रोक नहीं लगाई तो महामारी फैल सकती है.

गंदे और बदबूदार पानी से लोग परेशान

By

Published : Jul 11, 2019, 8:31 PM IST

श्रीगंगानगर. शहर के अधिकतर वार्डों में दूषित और पीले बदबूदार रंग का पानी आ रहा है. इससे लोग परेशान हैं. वहीं इस पानी से अब बीमारियां फैलने का डर सताने लगा है. पीला पानी लोगों का स्वास्थ्य खराब करने का भी न्योता दे रहा है. घरों में आ रहे पीले पानी से लोग भले ही परेशान हों, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी इसे कुछ और ही बताकर अपनी जिम्मेदारियों से बचते दिखाई दे रहे हैं.

गंदे और बदबूदार पानी से लोग परेशान

पंजाब से आ रहे दूषित पानी से लोग पहले ही परेशान थे. ऐसे में जलदाय विभाग द्वारा घरों में सप्लाई किए जाने वाले बदबूदार व पीले रंग के पानी ने रही सही कसर पूरी कर दी है. जलदाय विभाग गंदे पानी सप्लाई होने के पीछे शहर में चल रहे सीवरेज निर्माण को बता रहे है. विभाग के अधिकारियों की मानें तो सीवरेज निर्माण कार्य के दौरान पानी सप्लाई होने वाली लाइने क्षतिग्रस्त हो गई जिससे लीकेज के कारण दूषित व बदबूदार पानी कई बार घरों में चला जाता है.

वहीं शहर में लगातार आ रहे पीले रंग के दूषित पानी से अब लोग भी परेशान नजर आ रहे हैं और दूषित पानी सप्लाई होने की वजह जलदाय विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता बलराम शर्मा बताते हैं कि दूषित पानी सप्लाई की जब भी शिकायत मिलती है तो विभाग मौके पर जाकर जांच कर दूषित पानी सप्लाई रोकने का काम करता है. वहीं शहर के लोग कहते है की घरो में लगातार दूषित पानी सप्लाई होने से बीमारिया फैलने का डर है. साथ ही सप्लाई हो रहा पानी ना केवल पीने योग्य है बल्कि नहाने से भी चर्म रोग होने का खतरा नजर आता है. ऐसे में समय रहते जलदाय विभाग ने दूषित पानी पर रोक नही लगाई तो महामारी फैल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details