राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की रणनीति

श्रीगंगानगर में पंचायत चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष कार्यालय में अपने आवेदन देने भी शुरू कर दिए हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इस बार निष्ठावान कार्यकर्ताओं और युवाओं को आगे रखकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

श्रीगंगानगर की खबर, State President Sachin Pilot
पंचायत चुनाव लड़ने के लिए आवेदन प्रकिया हुई शुरू

By

Published : Dec 23, 2019, 8:26 PM IST

श्रीगंगानगर.पंचायत चुनाव को लेकर भले ही तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने इस बार निष्ठावान कार्यकर्ताओं और युवाओं को आगे रखकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

बता दें कि पंचायत चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष कार्यालय में अपने आवेदन देने भी शुरू कर दिए हैं. जिला अध्यक्ष संतोष सहारण ने बताया कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात करके आवेदनों पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की जो गाइडलाइंस बनेगी उसी आधार पर टिकटों का वितरण किया जाएगा. चुनाव का एलान भले ही अभी नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आवेदन आने शुरू हो गए हैं. पार्टी इन आवेदनों पर स्क्रूटनी के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी से राय मशविरा करेगी.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: गोविन्द सिंह डोटसरा ने तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में बोर्ड बनाने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. ऐसे में अब पार्टी गांव की सरकार बनाने के लिए भी पूरी रणनीति बनाकर चुनाव लड़ने की सोच रही है. जिला परिषद चुनाव में टिकट वितरण को लेकर पार्टी ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मौका देने की बात कही है.

पंचायत चुनाव लड़ने के लिए आवेदन प्रकिया हुई शुरू

जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सहारण कहते हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट तय करेंगे कि टिकटों का वितरण किस प्रकार से होगा. उनकी मानें तो प्रदेशाध्यक्ष टिकट वितरण को लेकर कमेटी तय करेंगे.

उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में स्थानीय विधायक की राय कितनी महत्वपूर्ण रहेगी यह सब प्रदेशाध्यक्ष ही बताएंगे. उधर पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगने के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की संख्या बढती जा रही है.

पढ़ें- 3 दिवसीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, राजस्व और रोडवेज सहित विभिन्न विभागों की टीम ले रहीं हिस्सा

जिलाध्यक्ष की मानें तो अब तक जिन युवाओं और पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है उनकी लिस्ट बनाकर जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष से बातचीत की जाएगी. उन्होंने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार ही कार्यकर्ताओं और टिकट मांगने वालों को टिकटों का वितरण किया जाएगा. उधर टिकट मांगने वालों में महिलाएं भी अब आगे आने लगी है. अब तक 6 महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए जिला अध्यक्ष कार्यालय में आवेदन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details