राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावों में कांग्रेस का ही लहराएगा परचमः विधायक जांगिड़ - कांग्रेस कार्यकर्ता

श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में गुरुवार को पंचायत चुनाव के लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में सेठ मंगत लाल दिलावर गौशाला के भवन हॉल में आयोजित की गई.

Congress workers' meeting regarding panchayat elections, sriganganagar news, श्रीगंगानगर न्यूज
पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

By

Published : Jan 2, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:41 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में सेठ मंगत लाल दिलावर गौशाला के भवन हॉल में आयोजित की गई. जिसमें सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ ने विशेष रूप से शिरकत की.

पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

बता दें कि विधायक जगदीश जांगिड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि 1 साल के कार्यकाल में राजस्थान और सादुलशहर विधानसभा ने विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनावों में योग्य और पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा. आगामी चुनाव में निश्चित रूप से पूरे प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएगा और विकास कार्य में तेजी आएगी.

पढ़ेंःपंचायत चुनाव से ठीक पहले बड़ा फेरबदल, 12 जिलों की 166 ग्राम पंचायत की चुनाव तिथि बदली

वहीं विधायक जांगिड़ ने कहा है की कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है जो लोग पार्टी में गुटबाजी करते है वह घुसपैठिये है. जो पार्टी में घुस गए है वो कार्यकर्ता पूरी से मजबूती के साथ पार्टी से जुड़ा है. आखिर में उन्होंने कहा कि पंचायती चुनावो में सरपंच डायरेक्टर परिषद सदस्य और प्रधान निश्चित तौर पर कांग्रेस के बनेंगे. राज्य में कांग्रेस की लहर है और निश्चित तौर पर सादुलशहर में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा.

Last Updated : Jan 2, 2020, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details