राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : सूरतगढ़ नगरपालिका में भाजपा का सूपड़ा साफ, कांग्रेस का बोर्ड बनना तय - sriganganagar body election results

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ नगरपालिका के चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद सूरतगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस का चेयरमैन बनना तय हो गया है. वहीं भाजपा को मात्र 12 सीटें ही मिली. कांग्रेस इस चुनाव में जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

सूरतगढ़ नगरपालिका, कांग्रेस, sriganganagar body election, suratgarh news

By

Published : Nov 19, 2019, 4:37 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सूरतगढ़नगरपालिका में मंगलवार को चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. कांग्रेस शहर के 45 वार्डों में से 22 वार्डों में जीत हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. जिसके चलते सूरतगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस का चेयरमैन बनना लगभग तय हो चुका है.

सूरतगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय

वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा को महज 12 सीटों से संतोष करना पड़ा है. इसके अलावा माकपा को एक और बसपा को एक सीट पर विजय हासिल हुई है. साथ ही इस चुनाव में 9 निर्दलीय भी चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. कांग्रेस के चेयरमैन उम्मीदवारों की बात करें तो वार्ड नंबर 37 से परसराम भाटिया चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के ही बागी उम्मीदवार और पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल मेघवाल की पत्नी विमला मेघवाल भी जीत गई हैं. चुनाव में दोनों ही पार्टियों के कई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी है.

यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगर में अब जोड़तोड़ से ही बनेगा बोर्ड, भाजपा को मिली सबसे ज्यादा 24 सीटें

रोचक मुकाबला

वार्ड नं. 31 में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों में मुकाबला बराबरी का रहा. मतगणना में भाजपा के अशोक आंसरी को 363 और कांग्रेस के बसंत बोहरा को भी 363 मत मिलने पर फैसला लॅाटरी द्वारा निकाला गया. जिसमें कांग्रेस के बंसत बोहरा को जीत हासिल हुई. इस सीट का मुख्य आर्कषण यह भी था कि भाजपा के उम्मीदवार इंजीनियर अशोक आंसरी को पालिकाध्यक्ष की दौड़ में अग्रणीय माना जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details