श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए कई तरह के एग्जिट पोल सामने आए. लेकिन दोनों दलों के अपने-अपने दलील हैं और हर कोई जीत का दावा कर रहा है. वहीं दोनों दलों के कार्यकर्ता कहीं न कहीं रिलज्ट को लेकर आशांकित महसूस कर रहे हैं. इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेसी सेवादल जिला चीफ श्यामलाल शेखावाटी ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस सेवादल चीफ ने कही ये बड़ी बात - congress sevadal
कांग्रेसी सेवादल जिला चीफ श्यामलाल शेखावाटी ने चुनाव परिणाम को लेकर बयान दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश और राज्य दोनों जगहों पर नया होने वाला है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में चुनाव परिणाम को लेकर जो मायूसी है, उसका एक बड़ा कारण प्रदेश में तीसरी बार अशोक गहलोत का सीएम बनना भी है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश और केन्द्र दोनों जगहों पर नया होने वाला है. श्यामलाल शेखावाटी ने कहा कि प्रदेश में सचिन पायलट ने कांग्रेस को पिछले पांच सालों में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचाया. यही नहीं पार्टी ने सचिन पायलट के नाम पर चुनाव भी लड़ा, जिसका फायदा भी हुआ. मगर अंतिम समय में सीएम अशोक गहलोत को बनाया गया. इसके चलते पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में काफी मायूसी नजर आ रही है.
शेखावटी ने कहा कि गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद कुछ विशेष लोगों को सत्ता सुख भोगने को मिलता है, जिसके चलते सालों से लगे कार्यकर्ताओं में कहीं न कहीं पीड़ा है और वे पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में ठीक से कार्य नहीं कर पाए. शेखावाटी ने गहलोत पर प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने पुत्र वैभव गहलोत को जोधपुर से टिकट दिला कर सालों से कांग्रेस में टिकट का इंतजार कर रहे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के मनोबल को ठेस पहुंचाई है. ऐसे में वे कार्यकर्ता इस चुनाव में पार्टी के साथ ठीक से कार्य नहीं कर पाए. इसका परिणाम पार्टी को भुगतना पड़ सकता है.