रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज पंचायत समिति व जिला परिषद जोन से सदस्यों के लिए आवेदन लिए. टिकट के लिए रायसिंहनगर विधानसभा और श्रीविजयनगर क्षेत्र से भी काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया.
श्रीगंगानगर में पंचायतीराज चुनाव होने हैं, ऐसे में संभाग प्रभारी नसीम अख्तर, जिला प्रभारी जिया उल रहमान, पर्यवेक्षक सोहन ढिल से कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बार चुनाव में युवाओं को प्राथमिकता की मांग रखी. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को अवगत करवाया कि पंचायती राज चुनाव में पैराशूट उम्मीदवारों और भाजपा में शामिल नेताओं को प्राथमिकता कम दी जाए. रायसिंहनगर में कांग्रेस जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया.