सादुलशहर (श्रीगंगानगर).कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम बिश्नोई ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. इस बैठक में बिश्नोई ने आगामी पंचायत चुनावों की चर्चा की. बिश्नोई ने कार्यकर्ताओं से चुनावों में किसी के बहकावे में नहीं आने को कहा है.
इस बैठक में ओम बिश्नोई ने पंचायत चुनावों में एकजुट होकर साफ और बेहतर छवि के सरपंच और पंचों को जिताने का आह्वान किया. बिश्नोई ने कहा है, कि चुनावों में कार्यकर्ता किसी के बहकावे में नहीं आएं. उन्हीं व्यक्तियों का चुनाव करें जो गांव का विकास करवाने में सक्षम हों. उन्होंने कहा, कि गांव का विकास करवाने में गांव का सरपंच एक अहम कड़ी होता है. ऐसे में पंचायत चुनावों में सोच-समझ कर फैसला लें. इस दौरान उन्होंने गांवों में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने का भी निर्णय लिया. साथ ही बिश्नोई ने कहा, कि वे कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में जाएंगे और नशे के कारोबार को बंद करवाएंगे.