श्रीगंगानगर : बेटा-बेटी का भेद मिटाने को लेकर श्रीगंगानगर में प्रशासन ने अच्छी पहल की है. जिसके तहत 'नन्ही परी' बधाई संदेश जिले के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बालिकाओं के परिजनों को दिया जाएगा. महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि सरकारी चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बच्चियों के परिजनों को यह बधाई संदेश कार्ड आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग की महिला कार्यकर्ताओं के जरिए घर-घर भेजा जाएगा.
इस दौरान स्टाफ परिजनों को बच्ची के संपूर्ण टीकाकरण एवं बालिकाओं से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी देगा, ताकि वे उनसे लाभान्वित हो सके. बधाई कार्ड के पीछे की साइड पर टीकाकरण और राज्य सरकारी की बालिकाओं से संबंधित राजश्री योजना की जानकारी दी गई. विमोचन के दौरान जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले के हर नागरिक को जुड़कर बेटियों को प्रोत्साहित करने एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए.