राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: बीकानेर संभाग के व्यापारियों का सम्मेलन - व्यापारियों का सम्मेलन

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ उपखंड में सोमवार को व्यापार मंडल भवन में बीकानेर संभाग के व्यापारियों का सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा 5 जून 2020 को लागू किये गये अध्यादेश के दुष्प्रभावों पर विचार विमर्श किया गया.

shriganganagr news, etv bharat hindi news
व्यापारी सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Aug 24, 2020, 7:05 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). उपखंड में सोमवार को व्यापार मंडल भवन में बीकानेर संभाग के व्यापारियों का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर की विभिन मंडियों के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक भाटिया ने सभी व्यापारियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा.

व्यापारी सम्मेलन का आयोजन

इस सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा 5 जून, 2020 को लागू किये गये अध्यादेश के दुष्प्रभावों पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के 4 दिन के बंद का समर्थन किया गया. सम्मेलन में भजनलाल कामरा ने कहा की इन अध्यादेशों के लागू होने से बड़ी-बड़ी कंपनी कृषि क्षेत्र में आएगी और मंडियों का काम समाप्त हो जायेगा और किसानों का शोषण होगा.

पढ़ेंःआसमान से बरसी आफत से व्यापारी वर्ग आहत, राहत पर यूडीएच मंत्री ने दिया टका सा जवाब

वहीं सूरतगढ़ व्यापार मंडल सचिव मनोज सोमानी ने कहा की एक कमेटी बनाकर राज्य सरकार से बात कर मंडी प्रांगण के भीतर सभी प्रकार के कर समाप्त करवाए जाएं उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और किसान संगठनों को भी साथ में लेना होगा. क्योंकि व्यापारियों के साथ-साथ इन अध्यादेशों से किसानों को भी हानि है. जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष चन्द्रेश जैन ने कमेटी बनाकर जयपुर में मुख्यमंत्री और कृषि विपणन बोर्ड से मिलने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details