श्रीगंगानगर.इन दिनों प्रदेश में गहलोत सरकार की नाकामियां गिनवाने के लिए भाजपा ने जनाक्रोश यात्रा निकाल रखी है (Jan Akrosh Yatra in Sriganganagar). विभिन्न जिलों में जनता को समझाने और सरकार की खामियां बताने जगह जगह विधायक, सांसद, बड़े नेताओं संग स्थानीय नेता पहुंच रहे हैं. जनाक्रोश रथ यात्रा का आयोजन अनूपगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत 2 एमएलडी पहुंची तो लोगो ने विधायक संतोष बावरी और पूर्व विधायक शिमला बावरी सहित भाजपा के पदाधिकारियों का जमकर विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा विधायक ने ग्राम पंचायत में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं करवाया है ऐसे में जनाक्रोश यात्रा किसलिए निकाली जा रही है?
विधायक को संबोधन करना पड़ा बीच में ही बंद- ग्राम पंचायत 2 एमएलडी में जनता के विरोध के बीच में जब विधायक संतोष बावरी ने अपना संबोधन शुरू किया तो ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. पहले तो विधायक ने लोगो को शांत करवाना चाहा लेकिन जब लोग शांत नहीं हुए तो उन्हें अपना भाषण बीच में ही छोड़ना पड़ा (BJP Jan Akrosh Yatra).
उपलब्धियों पर बिफरी जनता- इससे पहले जैसे ही विधायक संतोष बावरी ने राज्य सरकार के खिलाफ बोलते हुए भाजपा की उपलब्धियों को गिनाना शुरू किया उसी समय ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए कहा कि पिछले चार सालो में भाजपा के विधायक ने ग्रामीणों की सुध तक नहीं ली. अब चुनाव के समय में विधायक ग्राम पंचायत में पहुंची है.