श्रीगंगानगर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए श्रीगंगानगर के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में मांगे गए आवेदनों की जांच के बाद अंतिम प्रकाशन करके मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
प्रशिक्षण केंद्र की 45 सीटें निदेशालय के आदेश अनुसार प्रशिक्षण के लिए भरनी थी, जिसके लिए सीएमएचओ कार्यालय ने कुल सीटों के 5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया था. विभाग की ओर से प्रवेश के लिए 200 से अधिक अभ्यर्थियों को सूचना भेजकर बुलाया गया था. जिसमें से आरक्षण के अनुसार 74 उम्मीदवारों की सूची तैयार कर काउंसलिंग के लिए पहले दिन बुलाया गया. काउंसलिंग के लिए बुलाए गए इन अभ्यर्थियों का चयन 5 सदस्य कमेटी कर रही है.