राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में कमेटी करेगी एएनएम प्रशिक्षण के लिए चयन - anm trainning stated in ganganagar

श्रीगंगानगर के चिकित्सा और स्वास्थय विभाग में महिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए एएनएम की भर्तियों के लिए काउंसलिंग प्रारंभ हो चुकी है. इसके तहत प्रशिक्षण केंद्रों की ओर से मांगे गए आवेदनों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया प्रांरभ हो जाएगी.

श्रीगंगानगर लेटेस्ट न्यूज, एएनएम भर्ती श्रीगंगानगर, shriganganagar latest news, posts for anm in ganganagar
श्रीगंगानगर लेटेस्ट न्यूज, एएनएम भर्ती श्रीगंगानगर, shriganganagar latest news, posts for anm in ganganagar

By

Published : Nov 27, 2019, 5:22 PM IST

श्रीगंगानगर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए श्रीगंगानगर के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में मांगे गए आवेदनों की जांच के बाद अंतिम प्रकाशन करके मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

एएनएम भर्ती के लिए काउंसलिंग जारी

प्रशिक्षण केंद्र की 45 सीटें निदेशालय के आदेश अनुसार प्रशिक्षण के लिए भरनी थी, जिसके लिए सीएमएचओ कार्यालय ने कुल सीटों के 5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया था. विभाग की ओर से प्रवेश के लिए 200 से अधिक अभ्यर्थियों को सूचना भेजकर बुलाया गया था. जिसमें से आरक्षण के अनुसार 74 उम्मीदवारों की सूची तैयार कर काउंसलिंग के लिए पहले दिन बुलाया गया. काउंसलिंग के लिए बुलाए गए इन अभ्यर्थियों का चयन 5 सदस्य कमेटी कर रही है.

यह भी पढे़ं- बालिका विद्यालय के खेल मैदान को पार्किंग स्थल बनाने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता और आंदोलनकारी

सीएमएचओ के प्रतिनिधि के रूप में कमेटी सदस्य पंकज कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर व सीएमएचओ के कार्यालय के प्रतिनिधि सहित पांच सदस्य शामिल है. कमेटी के सदस्य दस्तावेज चेक करके अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. एएनएम ट्रेनिंग के तहत वेरिफिकेशन होने के बाद पात्र अभ्यर्थियों का चयन होगा. आपको बता दें कि कटऑफ के आधार पर सूची प्रकाशित करवाकर अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजकर बुलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details