श्रीगंगानगर.तत्कालीन सीएमएचओ डॉक्टर नरेश बंसल की याचिका खारिज होने से उन्हें न केवल मुंह की खानी पड़ी है. बल्कि अपनी फजीहत करवाने के बाद सरकार के आदेश पर श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में पीएमओ के अधीनस्थ पद पर ड्यूटी करने के लिए अपनी उपस्थिति दे दी है.
हाईकोर्ट ने की सीएमएचओ डॉ. बंसल की याचिका खारिज डॉक्टर बंसल का सवा 2 महीने पहले स्थानांतरण राज्य सरकार ने श्रीगंगानगर के सीएमएचओ से जिला अस्पताल में उप नियंत्रक पद पर किया था. उसके बाद डॉक्टर ने हाईकोर्ट से स्टे आर्डर लेकर राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ सीएमएचओ के पद पर ज्वाइन कर लिया था.
पढ़ें- अजमेरः नाबालिग से दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 साल की सजा
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 12 जुलाई को राज्य में डॉक्टर्स के स्थानांतरण किए थे. इसमें श्रीगंगानगर जिला अस्पताल के डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरड़ा को सीएमएचओ और सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल को जिला अस्पताल के उप नियंत्रक पद पर लगाया था. जिसके बाद डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरड़ा ने 13 जुलाई को सीएमएचओ का कार्यभार संभाला था. डॉ. बंसल ने स्थानांतरण आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की.
पढे़ं- अजमेर: हाइपो हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 101वें बलिदान दिवस पर निकाली गई रैली
जोधपुर हाईकोर्ट में सवा दो माह तक चली सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 20 सितंबर को फैसला दे ही दिया. इसमें तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल की याचिका को खारिज करते हुए मेहरड़ा को ही पद पर बने रहने का फैसला सुनाया गया है. जिसके बाद अब सीएमएचओ मेहरड़ा के स्वागत का दौर जारी है. वहीं लम्बे समय तक सीएमएचओ की कुर्सी पर रहे डॉक्टर नरेश बंसल का चेहरा मुरझाया हुआ है.