श्रीगंगानगर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जिले में पहुंचे. यहां खराब मौसम के बीच सीएम ने महंगाई राहत कैंप के लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्रीगंगानगर जिले के गांव गणेशगढ़ पहुंचे. मुख्यमंत्री का पहुंचने का समय दोपहर 2 बजे था, लेकिन खराब मौसम के चलते वे अपने निर्धारित समय से ढ़ाई घंटे लेट पहुंचे. आपको बता दें कि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर श्रीगंगानगर शहर में लैंड करवाया गया. इसके बाद वे सड़क मार्ग से गांव गणेशगढ़ पहुंचे और महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया और हर योजना पर बातचीत की.
पढ़ेंःRajasthan Mission 2023 : गहलोत ने महंगाई राहत कैंप के जरिए दिखाया दम! 3 दिन में 50 लाख से ज्यादा ने रजिस्ट्रेशन
इसके बाद उन्होंने मंच से अपने संबोधन में लोगों से महंगाई राहत कैंपों का लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता केंद्र सरकार की नीतियों के कारण महंगाई से त्रस्त है. लेकिन राजस्थान सरकार ने प्रदेश की जनता का ख्याल रखते हुए बेहतरीन योजनाएं पेश की हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर से रिपीट होगी. मंच पर विराजमान राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने भी मुख्यमंत्री की योजनाओं की तारीफ की. इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीगंगानगर की धान मंडी पहुंचे और महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम श्रीगंगानगर में करेंगे और सुबह 10ः30 बजे हनुमानगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.