श्रीगंगानगर.गांव ठाकरी के सरकारी स्कूल की छात्रा गांव में बनी पानी की टंकी के पास खड़ी थी कि अचानक पैर फिसलने से वह पानी की टंकी में जा गिरी. पानी की टंकी में डूबती छात्रा को देखकर ग्रामीणों और स्कूल के अध्यापकों द्वारा छात्रा को पानी में टंकी से गोतखोरों के द्वारा बाहर निकाला. घटना के पीछे ठाकरी गांव के सरकारी स्कूल की लापरवाही का कारण बताया जा रहा है. ठाकरी गांव के इस सरकारी स्कूल में बनी पानी की टंकी का ढक्कन खुला हुआ था. छात्रा पानी पीने के लिए टंकी के पास गई थी, लेकिन पैर फिसलने के बाद देखते ही देखते वह पानी की टंकी में जा गिरी.
छात्रा के पानी की टंकी में गिरते देख स्कूल प्रशासन मे हडकंप मच गया. छात्रा को पानी में डूबने से बचाने के लिए स्कूल प्रशासन ने काफी मशक्कत की, लेकिन छात्रा को पानी की टंकी से बाहर निकालने मे काफ़ी देर लग गई. 15 वर्षीय स्कूली छात्रा स्कूल में बनी पानी की टंकी में गिरने की खबर गांव में पूरी तरह से फैल गई, जिसके बाद गांव ग्रामीणों की संख्या का जमावड़ा लग गया.