श्रीगंगानगर.जिले केसेंट्रल जेल में गुरुवार को दो गुटों में भिड़ंत हो गई. ये गुर्गे लॉरेंस बिश्नोई और जॉर्डन गैंग के (Clash in Sri Ganganagar Central Jail) हैं. इन दोनों गुटों के गुर्गों ने एक दूसरे पर ईंटे चलाई. इस दौरान बीच बचाव करने आए उप कारापाल और ड्यूटी स्टाफ के साथ भी अभद्रता और धक्का-मुक्की की गई.
एसपी आनद शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर सेन्ट्रल जेल में लॉरेंस बिश्नोई और जॉर्डन गैंग (Clash Between Lawrence Bishnoi and Jordan gang) के गुर्गे जेल में बने पार्क के पास खड़े थे. दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई की बात मारपीट तक पहुंच गई. इस पर वे लोग पार्क में लगी ईंटें उखाड़ कर एक दूसरे को मारने लगे.